सिवान /महाराजगंज । प्रखंड के अफराध मोड़ के नजदीक स्थित आर डी हॉस्पिटल में पिछले मंगलवार को गर्भवती महिला ईलाज हेतु पहुंची,सुबह हो हल्ला हुआ, कुछ देर के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई खूब हो हल्ला हुआ अफवाह उठा की ऑपरेशन करते समय नवजात बच्चे का गला कटने से मौत, जबकि सभी बातें हवा हवाई थी।आर.डी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि होने वाले शिशु की मौत पेशेंट के पेट में ही हो गया था और पेशेंट के परिजनों से बात करने के बाद ऑपरेशन करके बच्चे को बाहर निकाला गया। डॉक्टर साहब का स्पष्ट कहना था कि मृत बच्चे के शरीर पर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं था। बच्चा पेट में मरा हुआ था और मरा हुआ बच्चा ही पैदा हुआ अगर बच्चे को जल्द नहीं निकाला जाता तो इंफेक्शन से मां की भी खतरा बढ़ जाता। आर डी हॉस्पिटल के व्यवस्थापिक रानी ने बताया कि मरा हुआ बच्चा को जब ऑपरेशन से बाहर निकाल लिया गया और मैं घर पूजा करने के लिए चली गई उसके बाद कुछ असामाजिक तत्व के व्यक्तियों ने हो-हल्ला किया कुछ देर के लिए अफरा-तफरी हो गया हालांकि पुलिस के आने के बाद मामला शांत हो गया। एक अफवाह उड़ी की बच्चे का गर्दन कट गया था तो ऐसी बात नहीं है पेट से बच्चा निकलने के बाद उसकी तस्वीर खींची गई है। व्यवस्थापिका रानी ने बताया कि जब पेशेंट का ऑपरेशन चल रहा था उस वक्त में ओटी में ही थी ऑपरेशन करके बच्चे को बाहर निकाला गया डॉक्टर साहब चले गए मैं पूजा करने के लिए चली गई तब हो-हल्ला हुआ हालांकि कुछ ही देर में पुलिस के हस्तक्षेप से हो-हल्ला शांत हो गया।पेशेंट राजमुनि के पति – रामआशीष कुमार ग्राम बिंदवल थाना गोरेयाकोठी ने बताया कि बच्चों का मरा हुआ देखकर मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया, जिससे मैं कुछ अनाप-शनाप वक्त दिया हालांकि डॉक्टर साहब के तरफ से किसी तरह की कोई गलती नहीं हुई है। डॉक्टर साहब मेरी पत्नी का इलाज अच्छी तरह कर रहे हैं। डॉक्टर साहब के द्वारा कहीं रेफर नहीं किया गया था। आज शनवार 12 अगस्त है, मेरी पत्नी का इलाज आर.डी अस्पताल में ही चल रहा है। मुझे किसी तरह की कोई परेशानी अभी नहीं है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here