कैमूर। चांद के मानव भारती हेरीटेज स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.गौतम त्रिपाठी ने कहा कि खेल जीवन के लिए जरूरी है।खेल से व्यक्ति हारना जितना सीखता है।जीवन के लिए हारना और जितना बहुत जरूरी है जो खेल से व्यक्ति सीखता है। इससे सुसाइड की घटनाएं कम की जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता को त्यौहार एवं उत्सव की तरह मनाएं। आनंद के साथ साथ खेलें और जीवन में आगे बढ़े। यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा जिसमें विजेता खिलाड़ियों को उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएं दी।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के सचिव धनंजय पांडे ने किया।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन कबूतर छोड़कर चंदौली के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौतम त्रिपाठी, विद्यालय के सचिव थाना अजय पांडे प्रशासक विवेक पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडे ने बताया कि वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में जैवलिन, डिस्कस थ्रो ,बाधा दौड़ ,रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा 100 मीटर 200 400 मी का दौड़ शामिल हैं .दो दिनों तक चलने वाले इस खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समापन के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. मौके पर कैप्टन सिंह, अजीत कुमार, गोविंद प्रसाद, राहुल दुबे, विपिन सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here