मधुबनी कालीस्थान स्थित मोहल्ले में हुई घटना

पूर्णिया: मधुबनी टीओपी क्षेत्र के कालीस्थान मधुबनी मोहल्ले के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक स्व.उमेश प्रसाद सिंह के घर में चोरों ने 2लाख रुपए नकदी सहित लगभग 40 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर फरार हो गया। घर में हुई चोरी की जानकारी सबसे पहले रेणु सिंह के पुत्र निलेश सिंह को मंगलवार की सुबह साढ़े 4 बजे तब चली जब वह अपने भांजे को स्कूल जाने के लिए जगाकर ब्रश कराने जा रहा था। तब देखाकी दुसरे कमरा अंदर से लॉक है जब बाहर आकर देखा तो खिड़की टूटी हुई है। उसके बाद सुबह साढ़े 4 बजे मेरी दीदी फोन कर मुझे जगा दी की दक्ष को स्कूल जाना है उसे जगा दो। उसने बताया कि चोरी 2 से 4 बजे रात के बीच ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उसने बताया कि दीदी सोमावार की रात साढ़े आठ बजे इसी घर से अपने ससुराल नवरतन हाता गई थी। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही नवरतन हाता से निलेश सिंह की बहन सविता राठौर, उनके पति मुन्ना सिंह आदि मधुबनी पहुंचे।

सविता राठौर ने बताया कि चोरों ने घर में रखे 2लाख रुपए नकदी सहित लगभग 40 लाख रुपए की सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर चम्पत हो गया। उसने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर हमारे घर की वस्तु स्थित जानता हो गा। उसने बताया कि मेरी मां रेणु सिंह बिमारी थी जिसकारण मां हॉल में सोई हुई थी। मेरा भाई निलेश सिंह वे मेरा 7 वर्ष का बेटा दक्ष एक कमरे में सोया हुआ था। मैं भी मधुबनी में ही रहती थी। सोमवार को यहां से साढ़े आठ बजे अपने पति के साथ ससुराल नवरतन हाता गई थी।वहां भी कोई नहीं था। इस लिए मैं रात में वहीं रह गई। उसने बताया कि चोरों ने दो कमरे में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। उसने यह बताया कि लोहे की आलमारी की चावी की पलंग के नीचे रखी हुई थी। चोर चोरी करने से पहले घर के मैन ग्रील को बाहर से लॉक कर दिया। जिस घर में गहने जेवरात रखे थे उस घर को अंदर से बंद कर बड़े ही इत्मिनान से लॉकर खोलकर नकदी सहित लगभग 40 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर फरार हो गया। सोने की ज्वेलरी में गले का 5 सोने का चेन, हाथा का 3जोड़ी बाला,कान की बाली, सहित लगभग 400 ग्राम सोने व आधा किलो चांदी के जेवरात शामिल है। घटना के बाद मौके पर उपस्थित सविता राठौर के पति मुन्ना सिंह ने बताया कि सासु मां की तबियत खराब रहने के कारण उसकी पत्नी अक्सर मधुबनी में ही रहा करती थी। नवरतन हाता के घर से भी सोने चांदी के जेवरात आदि मधुबनी लाकर रख दिया था। सविता राठौर ने बताया कि घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी मधुबनी टीओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मधुबनी टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। मधुबनी टीओपी पुलिस ने बताया कि निलेश सिंह ने चोरी का लिखित आवेदन दिया है मामला दर्ज कर लिया गया है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here