कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के भभुआ प्रखंड के अखलासपुर पंचायत में गुरुवार को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र-कैमूर के माध्यम से मध्य विद्यालय,अखलासपुर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। उसके उपरांत वीरों का नमन अंतर्गत पूर्व सैनिक सुनील कुमार एवं एस एन सिंह का सम्मान जिला युवा अधिकारी सुशील कारोलिया द्वारा किया गया ।साथ ही सभी ने मिलकर शपथ भी ली । बताते चलें कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों में पौधारोपण ,वीरों का नमन एवं शपथ कराया जाना है| मेरी माटी -मेरा देश अंतर्गत यह कार्यक्रम भारत के प्रत्येक जिले में 9 से 15 अगस्त तक चलाया जाना है जिसका समापन 29 एवं 30 अगस्त को दिल्ली में किया जाएगा |भारत के प्रत्येक जिले से कुल 7500 लोग माटी एवं पौधा लेकर दिल्ली पहुंचेंगे| यह अभियान 30 अगस्त 2023 तक चलेगा, इस दौरान गांव के स्तर तक वीर-वीरांगनाओं का वंदन ,प्रतिज्ञा ,स्मारक की स्थापना जैसे कई कार्यक्रम होंगे| गांव, पंचायत ,ब्लॉक, कस्बा नगरों में लगने वाले सिलापट पर वहां के वीर वीरांगनाओं के नाम तथा प्रधानमंत्री के संदेश अंकित होंगे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने “मन की बात” कार्यक्रम के बीते संस्करण में इस अभियान की घोषणा की थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लालदेई कुमारी, पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार ,लेखा लिपिक चंद्रकांत चौधरी, ज्योति तिवारी, राधा कृष्ण शर्मा, गौतम कुमार सिंह (शिक्षक) ,राकेश कुमार( शिक्षक) संजीत कुमार सिंह( शिक्षक), सोनी कुमारी कुशवाहा, सरिता सिंह पटेल, सुनीता कुमारी ,सबर जहां, माया कुमारी, मुसर्रत जहां ,उषा कुमारी समेत जिले के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here