पिता का आरोप : दहेज लोभियों ने मेरी पुत्री की हत्या गला दबाकर कर दी है

सोनभद्र संवाददाता ,बिस्फी। स्थानीय थाना क्षेत्र के छछुआ गांव के पश्चिम टोल में एक विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राथमिकी मृतका नैयर साहिन के पिता सादिक अली रहिका थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी के आवेदन के आधार पर की गई।जिसमें पति मसलेद्दीन उर्फ बबलू,मो. दुलारे ,मो .शाहनवाज , मो .राजू ,शहनाज बानो ,रूबी सहित दस लोगों को आरोपित किया गया है।दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बुधवार को देर शाम ग्रामीणों द्वारा मोबाइल से सूचना दी गई कि नैयर साहिन की मृत्यु हो चुकी है।सूचना मिलने के पश्चात जब हम सभी उसके घर आए तो अपनी पुत्री को मृत अवस्था में देखा।जिसकी सूचना बिस्फी थाना पुलिस को दी।उन्होंने कहा है कि उसके गले पर काले निशान और दोनों पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे।नैयर की शादी छछुआ गांव निवासी मो .मुस्तफा जमाली के पुत्र मो. .मसलेउद्दीन उर्फ बबलू के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार वर्ष 2018 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति एवं ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपए मांगकर लाने को लेकर उसे हमेशा प्रताड़ित करते थे। अपने पुत्री के सुखी जीवन के लिए कुछ पैसे भी देते रहे।इसके बाद भी वे बाज नही आए।उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री की हत्या उसके ससुराल वालों के द्वारा फांसी लगाकर कर दी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here