सोनभद्र संवाददाता,कोढ़ा/ कटिहार । कोढ़ा पुलिस ने कई दिनों पूर्व से जाल बिछाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल की ओर जा रहे तस्करी के एक ट्रक प्रतिबंधित मांस को कोढ़ा थाना अन्तर्गत खेरिया के पास जप्त कर लिया है। साथ ही ट्रक का चालक एवं उपचालक को भी मौके पर से ही गिरफ्तार किया है। कोढ़ा पुलिस की इस सराहनीय भूमिका की चर्चा कोढ़ा नगर पंचायत सहित ग्राम पंचायतों में भी जंगल में लगी आग की तरह फैल गई, आम जन व जनप्रतिनिधि के बीच थानाध्यक्ष आलोक राय व कोढ़ा पुलिस की टीम की बड़ी कार्रवाई की रुप में देखी जा रही है । प्रतिबंधित मांस लदा ट्रक एवं चालक खलासी कोढ़ा थाना कस्टडी रख कर जहां आगे की गहन पुछताछ कर कार्रवाई की जा रही है । पुलिस हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच में जुटी है।इस मांस को इनके विशेषज्ञ से भी जांच कराई जाएगी। जिससे पता लगेगा कि पशु मांस है या कोई अन्य आपत्ती जनक वस्तु यह प्रमाणित किया जा सकेगा। पुलिस को मिली सुचना के आधार पर कल से ही उक्त ट्रक के आने का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस शनिवार के दिन से ही हरदा से नवगछिया तक उक्त ट्रक को खोज रहे थे। रविवार के अहले सुबह गेड़ाबाड़ी के पास उक्त ट्रक को आते देखा। पुलिस ने सभी गतिविधियों को भांपकर ट्रक जो गुलाबबाग जीरोमाइल के रास्ते दालकोला होते उतर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के तरफ जाता वह वहीं से मोड़कर कटिहार के तरफ जाने लगा। जहां से पुलिस ने ट्रक का पीछा कर खेरिया हाट के पास जप्त कर उक्त ट्रक एवं चालक खलासी को हिरासत में ले लिया। विदित हो कि पिछले हफ्ते पशु तस्कर गिरोह द्वारा समस्तीपुर के मोहनपुर थाना अध्यक्ष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। पशु तस्करों का सबसे बड़ा अड्डा गुलाबबाग का जीरोमाइल बन चुका है। जप्त किया ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर एनएल- 01-के 0673 है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here