पूर्णिया । पूर्णिया के पूर्व जदयू युवा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह को शुक्रवार की देर रात मुफस्सिल थाना पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। उनके साथ दो सनोज कुमार सिंह , मनोज कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पूर्व जदयू युवा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह सहित तीनों को मेडिकल करवाकर न्यायिक हिरासत में भेजने की कर्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार रंजन कुमार सिंह डिमिया छतरजान पंचायत के उपसरपंच भी हैं।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि बीती देर रात्रि श्रीनगर के समीप एक उजले रंग की स्कार्पियो गाड़ी को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका। जिसमे रंजन कुमार सिंह ,सनोज कुमार व मनोज कुमार सवार था।तीनो शराब के नशे में पुलिस से बदसलूकी करने लगा।जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा वाहन जांच की जा रही थी,जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया। उसमें बैठे युवकों के मुंह से शराब की बू आ रही थी जिसकी जांच होने के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं। जदयू पार्टी में हुए तकरार की वजह से वह उपेंद्र कुशवाहा गुट में शामिल होकर अलग हो गया था रंजन कुमार सिंह का कई फोटो उपेंद्र कुशवाहा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here