कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद जिले में स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग करते हुए समीक्षा भी की जा रही है। बता दें कि 1 जुलाई से जिले के सभी स्कूलों की जांच शुरू की गई है। जिसमें विद्यालय से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच पदाधिकारियों द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। स्कूल से बिना किसी सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी स्कूलों की जांच के लिए प्रतिदिन निकल रहे हैं। स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था के बदलाव एवं सुधार हेतु कई कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूलों की जांच के दौरान स्कूल के आधारभूत संरचना के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। स्कूल में व्याप्त कमियों को दूर करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है। साफ सफाई एवं स्वच्छता शौचालय मध्यान भोजन की व्यवस्था बेहतर करने हेतु सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं। स्कूल से गायब पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध वेतन कटौती की कार्रवाई की जा रही है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here