पूर्णिया। कृषि कॉलेज के 20 वर्षीय एक छात्र ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटना रविवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी स्थित नाका चौक के पास हुई। मृतक छात्र किशलय रंजन ठाकुर स्वर्गीय राजीव रंजन ठाकुर का इकलौता पुत्र था।मृतक की एक बड़ी बहन भी है. घटना के बाद मृतक की मां रेणु ठाकुर का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोपहर में किशलय का कमरा अंदर से बंद था. मां ने कमरा को खोलने के लिए आवाज दी. कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो किशलय कमरे में फंदे से झूल रहा था. पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा गया और जीएमसीएच गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.सूचना के बाद के हाट थाने की पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. किशलय ने किस वजह से खुदकुशी की, इसके बारे में परिजन कुछ बोल नहीं रहे हैं.पोस्टमार्टम करा रहे के हाट थाने के एसआई बीरेंद्र सिंह ने भी बताया कि उन्हें भी परिजन खुदकुशी की वजह नहीं बताया है.मृतक छात्र के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इधर हाल के दिनों में वह घर आया था।वह मधेपुरा के कृषि महाविद्यालय का छात्र था। उसके पिता की मौत 3 वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गई थी। उसके पिता पूर्णिया सिटी में निजी स्कूल चलाते थे। पिता की मौत के बाद मृतक की मां स्कूल का देखभाल कर रही है। इधर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अब तक थाने में खुदकुशी की सूचना परिजनों द्वारा नहीं दी गई है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here