सीवान। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित कार्यक्रम जस्टिस फॉर चिल्ड्रन के तहत स्वर्गीय कन्हैया शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा वीएमएच हाई स्कूल सीवान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम , बाल व्यापार, बाल विवाह, बाल यौन शोषण के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को बाल विवाह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा उन्होंने लोगों से अपील की है कि कहीं भी अगर बाल विवाह हो रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर एवं पुलिस के नंबर 112 पर कॉल करें। हम सभी का सामाजिक दायित्व है कि इस कुरीति को समाज से जड़ से मिटाना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह ने बच्चों को बाल विवाह न करने के संबंध में शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन के प्रबंधक अजय कुमार बरंवाल, ट्रैफिकिंग इंचार्ज भोला श्रीवास्तव, बाल यौन शोषण कार्यक्रम की इंचार्ज स्वीटी सिंह ने विस्तार पूर्वक कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका अमित कुमार, अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, राघव राय, धर्मेंद्र कुमार, सीमा राय समेत कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here