कैमूर/भभुआ।कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया गांव में मंगलवार की रात्रि जहरीले सांप के काटने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई। इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल फैल गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।यह हृदय विदारक घटना से गांव व क्षेत्र में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। मृतक दोनों मासूम बच्चे की पहचान बिछियां गांव निवासी गुड्डू बिंद के पुत्र 9 वर्षीय अमित कुमार एवं 6 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों सगे भाई एक हीं चारपाई पर सोए हुए थे साथ में छोटी बहन भी सोई हुई थी। इसी क्रम में रात्रि के करीब 2 बजे अंधेरे में एक जहरीले सांप ने बड़े भाई अमित के कान में काट लिया इसके बाद में छोटे भाई नीतीश को भी काट लिया। हालांकि छोटे भाई को सांप के काटने का शक परिवार वालों को नहीं हुआ।घटना के बाद परिजनों ने बड़े भाई को आनन-फानन में सदर अस्पताल भभुआ ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जैसे बड़े भाई का पोस्टमार्टम कराने में जुट गए तभी घर से सूचना मिला की छोटा बच्चा भी अचेत अवस्था में पड़ गया है। आनन-फानन में परिजनों ने छोटे बच्चे को भी चंदौली अस्पताल ले गए लेकिन तब तक छोटे बच्चे की भी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
घटना के संबंध में बसपा के प्रदेश महासचिव सतीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बिछिया गांव के गुड्डू बिंद के दो सगे पुत्र की सर्प काटने से मौत हो गई है। परिवार बेहद ही गरीब घर से है। इस गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि अविलंब पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का कार्य किया जाय। साथ में लोगों से अपील है कि लोग अपने घरों में गमकसीन पाउडर का इस्तेमाल करें। चुकी बरसात के मौसम में अक्सर खेतों में पानी हो जाने से बड़े-बड़े जहरीले जंतु गांव के घरों में घुस जाते हैं, और अंधेरे का फायदा उठाकर सो रहे परिवार को काट देते हैं।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here