सीवान/दरौंदा। थाना के पूर्वी हड़सर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें दोनों तरफ से लोग घायल हो गए. इस संबंध में एक पक्ष के आशा कार्यकर्ता सुनीला देवी ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि मैं और मेरा छोटा लड़का रजनीश कुमार ड्यूटी करने जा रहे थे. इस बीच पहले से घात लगाए तीन लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिए. बार-बार एक ही बात कर रहे थे कि पूर्व का जो हमलोग पर केस किया हो उसे वापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे. इसका विरोध करने पर तीनों लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. वही मेरा स्प्लेंडर बाइक छीन कर रख लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस सेवा एवं एंबुलेंस को सूचना दिए. इसके बाद एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच कर के घायल सभी लोगों को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर मुबारक अली के देखरेख में सभी का प्राथमिक उपचार हुआ. खबर लिखे जाने तक थाना में आवेदन दे दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here