पूर्णिया। सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मक्का गौदाम में काम करने के दौरान दबने से एक लेवर की मौत हो गई। लेवर की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। मृतक लेवर की पहचान कटिहार जिले के तेजा टोला निवासी अनिल पोद्दार (50 वर्ष)के रूप में की गई हैं।घटना के संबंध में मृतक के भाई मानिल राय ने बताया कि मृतक अनिल पोद्दार कई सालों से गुलाबबाग में लेबर का काम करते हैं। गुरूवार को रोज के तरह कटिहार से गुलाबबाग मक्का गौदाम में काम करने के लिए आया था। कई लेवर के साथ मक्का गौदाम में काम कर रहे थे।

इसी दौरान मक्का बोड़ा के छल्ली गिरने से घटनास्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर का बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि अनिल पोद्दार को तीन लड़की और एक लड़का है। अनिल पोद्दार गुलाब बाग में मजदूरी कर घर का भरण पोषण करते थे।सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मक्का गोदाम में दबने से एक मजदूर की मौत होने की सूचना मिली है। परिजनों द्वारा कोई जानकारी नहीं दिया गया है। परिजन आवेदन देते हैं तो आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here