नई दिल्ली। दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सक्रियता को देखते हुए मैंने ये फैसला लिया है। अब नीतीश कुमार का जदयू का नया अध्यक्ष बनना तय है। इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। दूसरी बार होगा जब पार्टी की कमान नीतीश कुमार के हाथ में होगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव दसई चौधरी ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में विजेंद्र यादव ने नीतीश कुमार का नाम पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए रखा। जिसका कार्यकारिणी मीटिंग में शामिल सभी नेताओं ने समर्थन किया। जिसपर सीएम ने कहा कि आपलोगों का जब आग्रह है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। ललन सिंह ने भी इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा- मैं बहुत समय तक पार्टी अध्यक्ष रह चुका हूं। मुझे चुनाव लड़ना है, पार्टी में दूसरे काम भी करने हैं।

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हुई बैठक

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हुई और डेढ़ घंटे से भी कम समय में खत्म हो गई। हालांकि इसके लिए 3 बजे तक का समय रखा गया था। बैठक से पहले कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर पोस्टर लगाए गए। इनमें लिखा है, गठबंधन को अगर जीत चाहिए तो चेहरा नीतीश चाहिए। दोपहर 3 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चलेगी। इसके बाद 4 बजे से राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू होगी। इससे पहले गुरुवार को सीएम नीतीश ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here