कटिहार। जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन, उत्तरप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से चयनित शिक्षक नीरज नयन आनंद सम्मानित किए जायेंगे। इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित आदर्श शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। बिहार के कटिहार जिले से चयनित शिक्षक नीरज नयन आनंद को उनके द्वारा विद्यालय में लगातार नवाचार के साथ शिक्षण कार्य हेतु उनको इस सम्मान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान को प्राप्त करने वालों में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार से कुल 8 शिक्षकों का कटिहार से एक, सुपौल से एक, चंपारण से एक, गोपालगंज से दो, सीतामढ़ी से एक, मुंगेर से एक और कैमूर से एक शिक्षकों का चयन किया गया है। श्री आनंद के द्वारा कोविड-19 काल में भी शैक्षणिक कार्यक्रम स्थगित रहने की स्थिति में विद्यालय के बच्चों को शिक्षा आपके द्वार नाम से ऑनलाइन शिक्षण के द्वारा शिक्षण कार्य कर बिहार में एक मिशाल कायम कर चुके हैं। इस कार्य के लिए उन्हें जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा एवं राज्य स्तर पर भी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से एवं राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात की संस्था द्वारा भी राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। श्री आनंद लगातार विद्यालय में शैक्षणिक विकास के प्रति अपने सकारात्मक प्रयास से बच्चों को विपरीत परिस्थिति में भी शैक्षणिक विकास की निरंतरता को बनाए रखे हैं। संसाधन विहीन विद्यालय में विकल्प को तलाश कर श्री नीरज आनंद के द्वारा विद्यालय के प्रति समर्पित भाव से नवाचारी शैक्षणिक कार्य के माध्यम से शिक्षण में गुणवत्ता लाने का प्रयास करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आदर्श शिक्षक सम्मान के लिए श्री आनंद के चयनित होने पर जिले में हर्ष व्याप्त है। जिले के शिक्षकों के द्वारा उन्हें बधाई भी दी जा रही है। बधाई देने वालों में टुकेश कुमार, रश्मि झा, रंजना कुमारी, संजू ठाकुर, प्रदीप दास, मशकूर आलम, राम रवि रंजन, जनार्दन मंडल, स्नेहलता द्विवेदी,नीना कुमारी, मश्कुर आलम, त्रिभुवन सिंह, शशिता कुमारी, प्रियंका कुमारी इत्यादि शिक्षकों ने भी बधाई दिया है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here