पूर्णिया। बांका में बिजली विभाग में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के घर निगरानी की टीम ने रेड मारी है। गुरुवार सुबह पूर्णिया सहित बांका और भागलपुर के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा पड़ा है। भागलपुर आवास से कुल 25 लाख कैश बरामद हुए हैं। अवैध कमाई से खरीदे गए कई जमीन के दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और निवेश से जुड़े कागजात भी बरामद किए गए हैं। तलाश अभी जारी है।एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के पूर्णिया के गोआसी पंचायत के बनिया टोला गांव के वार्ड 12 के पैतृक आवास पर निगरानी की छापेमारी चल रही है। पटना निगरानी की दो गाड़ी में 10 ऑफिसर कार्रवाई करने पहुंचे हैं।

इस छापेमारी में एक महिला अफसर भी शामिल हैं। जो घर वालों से पूछताछ कर रही है। साथ ही स्थानीय पुलिस की भी मदद ली गई है। बता दें इस छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप हैं। बारिश के बावजूद घर के आसपास स्थानीय लोगो की भीड़ जुटे हैं। इंजीनियर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। संजीव कुमार गुप्ता पर पीसी एक्ट 1988 13 (2) r / w, 13 (1) (b) के तहत 19 सितंबर को यह मामला दर्ज किया गया है।


FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here