रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ग्रामीणों को दिलवाई शपथ

किशनगंज /बहादुरगंज /निसार अहमद । केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बहादुरगंज के झिंगाकांटा पंचायत अंतर्गत गोवर्धन चौक में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जहा स्थानीय मुखिया और त्रिस्तरीय जन प्रतिनिधि ने उनका भव्य स्वागत किया।बता दे की विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बहादुरगंज के गोवर्धन चौक पंचायत-झिंगाकांटा में हो रहा है। झिंगाकाटा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओ पर जनजागरुकता समेत विभिन्न योजनाओं की स्टॉल के माध्यम से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित स्थानीय लोगो को विकसित भारत के निर्माण का संकल्प दिलवाया।इससे पूर्व वैन में लगे ऑडियो वीडियो मध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई ।गौरतलब हो की जिले के सभी 125 पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। आयोजित कार्यक्रम में उज्जवला योजना के तहत दर्जनों लाभुको को गैस का कनेक्शन रक्षा राज्य मंत्री ने स्वयं प्रदान किया ।ग्रामीण महिलाएं एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन मिलने के पश्चात काफी प्रसन्न दिखी ।महिलाओं ने कहा की पहले वो लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाती थी लेकिन अब गैस कनेक्शन मिल जाने से काफी सहूलियत होगी।वही आयुष्मान भारत ,सुकन्या समृद्धि योजना आदि के स्थानीय लाभुको को स्वीकृति पत्र प्रदान भी किया गया।रक्षा राज्य मंत्री श्री भट्ट ने सभी ग्रामीणों से सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने की अपील की ।वही उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया।
इस अवसर पर भाजपा विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवम सैकडो ग्रामीण मौजूद थे।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here