पूर्णिया। के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक पर स्थित एक होटल में बैठकर अररिया जिला में डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर आधे दर्जन अपराधियों और कुछ महिलाओं के द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में टेक्निकल सेल के प्रभारी पंकज आनंद आंशिक रूप से घायल हो गए हैं। उनका प्राथमिक उपचार के नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।

पूर्णिया टेक्निकल सेल प्रभारी का फाइल फोटो

पुलिसकर्मी से हुई झड़प में तीन महिला भी आंशिक रूप से घायल हो गई है। जिनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज लाइन बाजार में चल रहा है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज के रहने वाले आधे दर्जन से अधिक अपराधी के नगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक पर स्थित एक होटल में बैठकर अररिया जिले में एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे।पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आलोक पर जब वहां पर पहुंची तो अपराधी और उपस्थित महिलाओं के द्वारा पुलिस की टीम पर ही हमला बोल दिया गया।जिसमें कई पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए। तीन महिलाओं के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। भीड़ का फायदा उठाकर चार अपराधी भागने में सफल रहा। जबकि के नगर थाना क्षेत्र के लालगंज बनभाग निवासी मो.शोएब आलम को पुलिस की टीम ने मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस की टीम पर हमला करने के आलोक पर एक अलग से मामला भी के नगर थाना में दर्ज किया जा रहे हैं।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here