किशनगंज । निगरानी विभाग के हत्थे एक और भ्रष्ट अधिकारी चढ़ गया हैं ।मालूम हो कि बुधवार को निगरानी विभाग की टीम के द्वारा भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार को 1 लाख 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।निगरानी डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खगड़ा मछुआरा निवासी नरेश कुमार दास के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि बिल निकासी के एवज में 20% कमिशन मांगा जा रहा है ।जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान की गई।

गिरफ्तार कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार के साथ निगरानी डीएसपी विकास श्रीवासव

वही बुधवार को कार्यपालक अभियंता को निरीक्षण भवन से रंगे हाथो घुस लेते हुए गिरफ्तार किया गया ।छापेमारी टीम में दस लोग शामिल रहे और घूसखोर कार्यपालक अभियंता को निगरानी की टीम पटना ले जा रही है । निगरानी डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जाएगी। निगरानी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भवन निर्माण विभाग के कर्मियों में हड़कंप मच गया और सभी कर्मी कार्यालय से लापता हो गए हैं ।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here