सोनभद्र संवाददाता,खगड़िया। जिले के अगुवानी- महेशखूंट पथ पर शवयात्रा के दौरान अनोखा दृश्य दिखा‌।शव यात्रा में न केवल कानफाड़ू डीजे बज रहे थे,बल्कि अश्लील गाने पर लौंडा डांस भी जमकर हुआ।इस अनोखे शव यात्रा की जमकर हो चर्चा हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर देखने में आता है कि किसी परिवार के सदस्य की मौत के बाद माहौल गमगीन हो जाता है,लेकिन जिले के अगुवानी-महेशखूंट पथ में उस वक्त चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला,जब बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उनकी शवयात्रा डीजे की धुन पर निकाली गई।अक्सर आपने किसी के शादी-विवाह में लोगों के नाचते-गाते देखा होगा, लेकिन शायद ही कभी किसी की मौत हो जाने पर डीजे की धुन पर नाचते-गाते और बैंड-बाजा बजाते जाते देखा होगा।लेकिन अनोखा नजारा जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया में रविवार के दोपहर में एक महिला की शव यात्रा में देखने को मिला।

अजीबो-गरीब रीति-रिवाज के साथ निकाली गई शव यात्रा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।देखने वाले केवल शव यात्रा देखते ही रह गए।उनके पास कहने के लिए कोई भी शब्द नहीं मिल रहा था।मामला खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया गांव की एक महिला के शव यात्रा की है।बताया जा रहा है कि समाज की एक महिला श्रीमती कंचन देवी(बदला हुआ नाम) की मौत पर परिजनों ने उसकी अंतिम यात्रा कानफाड़ू डीजे के अश्लील गाने के साथ लोंडा डांस करते हुए धूमधाम से निकाली।परिवार और समाज के लोग अंतिम यात्रा में साथ चल रहे थे।ऐसा मानो वह शादी-विवाह की तरह डांस करते हुए श्मशान घाट पहुंचे।शव यात्रा में शामिल लोगों से जब अश्लील गाने पर नृत्य करने के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मरने वाली जब मर ही गयी तो हमलोग फालतू का मातम क्यों मनाएं।जाने वाली जब चली ही गयी तो उनके जाने पर मातम बनाने से वो वापस थोड़ी आ जायेंगी।इस महिला की शव यात्रा में स्थानीय महिलाएं द्वारा भी जमकर नृत्य करने की बात सामने आ रही है।‌कह सकते हैं कि मृतिका के परिजनों ने रिश्तेदारों के साथ उनकी अंतिम यात्रा बहुत धूमधाम से निकली।अंतिम यात्रा में सबसे पहले डीजे पर गमगीन गाने बजाए गए।इसके बाद मड़ैया गांव से लेकर उत्तरवाहिनी अगुवानी गंगा श्मशान घाट तक जमकर डीजे पर अश्लील गाने पर ठुमके लगाते स्थानीय लोग आए नजर।इतना ही नहीं,शव यात्रा के चल रहे पुरुषों ने जमकर नृत्य किया तो वहीं इस अनोखे नजारों को देखकर लोगों ने पैसों भी न्योछावर किए।बहरहाल इस शवयात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और स्थानीय लोगों के बीच जमकर चर्चा हो रही है।कह सकते हैं कि जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here