सोनभद्र संवाददाता कोढ़ा/ कटिहार।लगातार कोढ़ा पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर सराहनीय भूमिका निभाई जा रही है ,चाहे शराब तस्कर हों या स्मेक तस्कर इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए आदर्श कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक सौ ग्राम स्मेक के साथ, एक कार, तीन मोबाइल के साथ दो तस्कर को गिरफ़्तार किया है। नशीले पदार्थों की तस्करी( एडीपीएस) एक्ट के तहत गिरफ़्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । गौरतलब हो कि शहरी क्षेत्र के साथ -साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नशीले पदार्थों स्मेक का इस्तेमाल युवा पीढ़ी कर रहे है। नशीले पदार्थों स्मेक की तस्करी में गिरफ्तार तस्कर का नाम विक्की सिंह ग्राम नेवालाल चौक, बसंत बिहार, वार्ड नंबर एक थाना मरंगा, रौनक कुमार ग्राम आनंद नगर अब्दुल्ला नगर खुश्क़िबग थाना सदर दोनों जिला पूर्णिया बताया जाता है। थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र की गेड़ाबाड़ी बाजार से दो स्मेक तस्कर एक कार तीन मोबाइल तथा 100 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि पकड़ाये दोनों तस्कर ने अपना नाम-पता क्रमशःविक्की सिंह ग्राम नेवालाल चौक, बसंत बिहार, वार्ड नंबर एक थाना मरंगा, रौनक कुमार ग्राम आनंद नगर अब्दुल्ला नगर खुश्क़िबग थाना सदर दोनों जिला पूर्णिया बताया। इस कार्रवाई में थनाध्यक्ष आलोक राय के साथ अन्य पदाधिकारी व शस्त्र पुलिस बल की अहम भूमिका रही। नशीली मादक पदार्थ स्मेक के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप व्याप्त है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here