पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में पुरुष मेडिकल वार्ड में सांसद का भांजा बताकर ठग ने मरीज के परिजनों से एक मोबाइल और एक हजार रूपया नगद ठगी कर फरार हो गया। ठगी के शिकार मरीज के परिजनों में डगरूआ थाना क्षेत्र के सियारखंड गांव निवासी राजेंद्र विश्वास और पुत्र सरोज विश्वास के अलावा कोहिला पंचायत के फूलपुर के वार्ड 5 की आंगनबाड़ी सेविका गुलशन आरा शामिल हैं।पीड़ित मरीज सरोज विश्वास ने बताया कि एक युवक पुरुष सर्जिकल वार्ड में आया और कहा हम पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा के भांजा हैं। पूर्णिया जीएमसीएच में सरकारी डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें वार्ड का विजिट करना है।इसलिए वे वार्ड विजिट पर आए हैं। युवक के चेहरे पर मास्क लगी हुई थी। सबसे पहले उसने वार्ड में लगी भीड़ हटाने को कहा। इसके बाद वो उनके पास आया और उनसे फ्रैक्चर हुए पैर के बारे में पूछने लगा। इसी दौरान ठग ने उनके पिता राजेंद्र विश्वास को पूरी तरह अपने झांसे में ले लिया और फिर अपना फोन बंद होने का हवाला देकर पिता के जरिए उनसे मोबाइल फोन लिया। फोन पर फर्जी कॉल लगाते हुए वार्ड से बाहर निकल गया। इसी दौरान ठग ने मरीज के पास से एक हजार रूपया भी निकाल लिया।काफी देर बाद भी जब वो वापस नहीं आया, तो उन्होंने पिता को ठग के पीछे भेजा। जिसके बाद उन्हें शक हुआ और वो वार्ड से बाहर निकलकर जीएमसीएच कैंपस में गईं, मगर तब तक ठगी ठगी कर फरार हो गया। सभी ने ठग की काफी खोजबीन की। मगर कहीं कुछ भी मालूम नहीं चल सका।वहीं केहाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पीड़ित से पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कर्रवाई करेंगी।जीएमसीएच अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है। मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। साथ ही तैनात गार्ड को वार्ड विजिट के लिए कहा गया है। किसी भी व्यक्ति को कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो तुरंत गार्ड से संपर्क करें ताकि ठगी का शिकार होने से बचा जा सके।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here