घटना स्थल का एस पी शैलेश कुमार सिन्हा पहुंच कर लिया जायजा

एक्सीस बैंक से रूपए निकाल कर ले जाते समय सीवान पैगम्बर पूर पथ पर दिया घटना को अंजाम

ईलाके मे दहशत, प्रशासन हाई अलर्ट पर दिखा, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

सीवान । महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर भगौछा हनुमान मंदिर के पास बैंक से निकासी कर लौटे रहे फ्रेंचाइजी कर्मी से दो बाइक सवार छः अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 20 लाख रूपया लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित फ्रेंचाइजी कर्मी दारौंदा थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी शिवाजी प्रसाद के पुत्र सुशील कुमार हैं। घटना के संबंध में पीड़ित सुशील कुमार ने बताया कि बीटीआई पेमेंट्स लिमिटेड फ्रेंचाइजी कंपनी में कार्यरत हैं। शुक्रवार को शाम 4 बजें एक्सीस बैंक महाराजगंज शाखा से 20 लाख रूपये निकासी कर जा रहे थे।

घटनास्थल पर जांच करते पुलिस

इसी दौरान सीवान पैगम्बरपुर पथ पर भगौछा हनुमान मंदिर के पास दो बाइक के साथ चार अपराधी खड़ी थी। वहीं पीछे से बाईक पर दो अपराधी आकर आगे से घेर लिया और दो अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 20 लाख रूपये से भरा बैग को छीन लिया और जनता बाजार के तरफ फरार हो गए। अपराधियों ने फ्रेंचाइजी कर्मी सुशील कुमार की मोबाइल भी छीन लिया और कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिए। घटना की सूचना पर डीएसपी राकेश कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के अलावे एसआईटी की टीम घटनास्थल पहुंची जहां मामले के तहकीकात में जूट गये है। घटना के संदर्भ में सीवान पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि छः अपराधियों ने फ्रेंचाइजी कर्मी से 20 लाख रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदू पर जांच पड़ताल कर रही हैं। जल्द ही लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here