सोनभद्र संवाददाता कदवा कटिहार। कदवा प्रखंड के नरगद्दा डायवर्शन के समीप एक ऑटो के पलटने से एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ऑटो चालक कुम्हड़ी की ओर से चौकी की ओर जा रहा था इसी क्रम में नरगद्दा स्थित डायवर्शन के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिस कारण महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद ऑटो पर सवार अन्य दो सवारी एवं ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया।जिसका संख्या बीआर-11 टी-0489 है।

घटना की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया घटना की सूचना पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की भीड़ इखठ्ठी हो गई वहीं इखठ्ठी भीड़ के लोगों ने घटना की सूचना कदवा पुलिस को दिया घटना की सूचना पर कदवा पुलिस के आनन-फानन में दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु कटिहार भेज दिया।लोगों की माने तो उक्त घटना नरगद्दा स्थित डायवर्शन पर अब तक पूल निर्माण कार्य का नहीं होना है लोगों का कहना है कि संवेदक द्वारा काफी मनमानी दिखाते हुए अब तक उक्त पूल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है जिस कारण आय दिन उक्त स्थान पर छोटी बड़ी दुर्घटना होती रही है।वहीं घटना के दौरान मृतक महिला की पहचान हसनगंज प्रखंड के ढेरवा पंचायत के फरई ग्राम निवासी उमेश साह की 60 वर्षीय पत्नी बिना देवी के रूप में हुआ है।बताया जाता है कि वे कदवा प्रखंड के चौकी स्थित अपनी नतनी सोनी देवी पति भोला साह के घर मेहमानी जा रही थी इसी क्रम में कुम्हड़ी से चौकी जाने के क्रम में नरगद्दा के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो रहा है।वहीं घटना को लेकर जदयू जिला सचिव आंजर आलम एवं समिति प्रतिनिधि सहित आदि लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए मृतक महिला के परिजनों को उचित मुआवजा देने का मांग किया है।इस बाबत कदवा थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here