चोरों के पास से दर्जनों मोबाइल ,लैपटॉप किया गया बरामद

किशनगंज /सागर चन्द्रा । रेल यात्रियों से छीनतई करनेवाले गिरोह का रेल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्यों ने रेल यात्रियों से मोबाइल और लैपटॉप आदि छीनकर आतंक मचा रखा था। हरकत में आई रेल पुलिस ने खगड़ा कालू चौक स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में चोरी के मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान बरामद किया है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले कारोबारी सहित पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है। रेल पुलिस ने आरपीएफ और टाउन थाना पुलिस के सहयोग से ऑपरेशन को अंजाम दिया। खगड़ा कालू चौक स्थित मकान मे छापेमारी के दौरान चोरी की 15 मोबाइल, एक लैपटॉप और 2 टैब सहित मोबाइल स्पेयर पार्ट्स बरामद किया है। इसके साथ ही दर्जनों सिमकार्ड भी पुलिस को हाथ लगी है। बताते चलें कि आये दिन बदमाश ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का सामान चोरी कर रूईधासा ओवरब्रिज के समीप चलती ट्रेन से उतरकर भाग जाता था। जबकि गिरोह के अन्य सदस्य ट्रेन की गेट पर सफर कर रहे यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। गत 10 सितंबर को मोबाइल छिनतई करने के दौरान कोचाधामन निवासी रितेश कुमार यादव की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। मामले की जांच कर रही रेल पुलिस ने शहर के रुइधासा निवासी मुहम्मद अरबाज उर्फ झौआ को एक चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। अरबाज की निशानदेही पर रेल पुलिस ने आरपीएफ, टाउन थाना पुलिस और कटिहार से आये सीपीडीएस की टीम के साथ खगड़ा कालू चौक निवासी ओम प्रकाश तिवारी के घर छापेमारी कर चोरी के सामान बरामद कर लिया।

घटना के वक्त ओमप्रकाश चोरों से चोरी का मोबाइल खरीद रहा था। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने बताया की संयुक्त टीम का गठन किया गया था जिसके बाद यह सफलता हासिल हुई है ।उन्होंने कहा की हाल के दिनो मे चोरी हुई मोबाइल बरामद की गई है और जल्द ही बरामद सामानों को उनके स्वामी को सुपुर्द किया जायेगा ।वही उन्होंने लोगो से चोरी का मोबाइल या अन्य सामान नहीं खरीदने की अपील करते हुए कहा की जितने दोषी चोरी करने वाले है उतने ही दोषी चोरी का सामान खरीदने वाले है और अगर ऐसा कोई कार्य है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएंगी।गिरफ्तार मो अरबाज खान उर्फ झौआ पिता मो ताज रुइधासा खानकाह बस्ती, हुसैन पिता मो इब्राहिम,फुलवाड़ी, निहाल पिता मो अरबाज रुइधासा खानकाह बस्ती, कलुआ लाइन गाड़ीवान मोहल्ला, ओमप्रकाश तिवारी पिता शिवनाथ तिवारी कालुचौक, विकास तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी कालुचौक खगड़ा निवासी के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि कालू चौक से फरार गिरोह के मास्टरमाइंड लाइन गाड़ीवान मोहल्ला निवासी युवक की तलाश की जा रही है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here