सोनभद्र संवाददाता, प्राणपुर/ कटिहार । प्राणपुर के दुर्गापूर घाट में यात्रियों से भरी नाव महानंदा नदी में पलट गई । जिसमे ग्रामीणों के सहयोग से सभी यात्रियों को पानी से बाहर निकाला गया । ज्ञात हो दुर्गापुर घाट से नाव में सवार 25 से 30 लोग धबोल गांव की ओर जा रहे थे । छोटा नाव में अधिक व्यक्ति सवार होने के कारण हादसा हो गया । बतादे की जिस जगह नाव पलटी किया संयोग से उस जगह पानी कम था ।

नाव को पलटी होते देख किनारे के लोग तैर कर सभी लोगो को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला गया । नाव में पांच लोगों के साथ मोटरसाइकिल भी सवार था । मोटरसाइकिल को रस्सी से बांध कर बाहर निकाला गया । कई लोगो के साथ राशन भी था । नाव पलटी करने से सभी लोगो का राशन पानी मे बर्बाद हो गया ।नाव में सवार बेचैन यादव ने बताया कि नाव दुर्गापुर घाट से धबोल की ओर जा रहे थे । उन्होंने बताया कि नाव किनारे से कुछ दूर पहले ही पलट गईव। ज्ञात हो कि अब तक उक्त घाट का सरकारी डाक नही हुई है । अनिल कुमार नामक व्यक्ति द्वरा घाट में नाव का परिचालन किया जा रहा है ।नाव में अवैध रूप से ओभर लोडिंग कर परिचालन किया जा रहा है । उक्त घाट में बड़ी हादसा होने से टल गया। इस संबंध में प्राणपुर सीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में अब तक कोई जानकारी नही मिली है ।घाट के डाक के सम्बंध में जानकारी भी सीओ को पता नही है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here