सोनभद्र संवाददाता,कोढ़ा/ कटिहार। गुरुवार को खेत से पानी निकाल रहे किसान की दर्दनाक मौत, विद्युत की चपेट में आने से हो गई। दुर्घटना के विषय में बताया जाता है कि फलका के मोरसंडा गांव के किसान धान के खेत से अपनी अगली फसल की बुआई के तैयारी के उद्देश्य से पानी निकाल रहे थे कि इसी बीच पानी में अचानक तार गिरने के कारण विद्युत की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शोरशराबा होने पर उनके जीजा जी मसराइल व अन्य स्वजनों के साथ फलका उपप्रमुख मोहम्मद इरसाद की मदद से उन्हें इलाज के लिए कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गया।जहां स्वास्थ केन्द्र पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।

अस्पताल में मौत की खबरें सुन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।शव को फलका ले जाने हेतु उपप्रमुख ने एंबुलेंस की मांग की देरी होने पर मिडिया के द्वारा बयान उपप्रमुख के द्वारा दिए जाने व कटिहार सीएस को शव वाहन कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ससमय उपलब्ध नहीं कराने की मांग उपप्रमुख के द्वारा किए जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एंबुलेंस उपलब्ध कराया ।वहीं मौत की खबर से अस्पताल परिसरों में ही उनके परिवारजनों के बीच चीख पुकार शुरू हो गई थी।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here