पूर्णिया। रविवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है। गोलीबारी में एक पक्ष के ही दो लोगों की मौत हो गई वही तीन की स्थिति गंभीर हैं। जिसका इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है। जमीन विवाद अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में हुई हैं। मृतक की पहचान रघुनाथपुर उत्तर निवासी मोजीलाल यादव के 45 वर्षीय पुत्र चंद्र मोहन यादव और अशोक यादव के 19 वर्षीय पुत्र माधव कुमार के रूप में की गई। वहीं घायलों में विकास यादव, अशोक यादव और बजरंगी यादव है। घटना के बारे में घायल विकाश यादव ने बताया कि एक एकड़ जमीन को लेकर पड़ोसी से ही विवाद चल रहा था।

जिसको लेकर एक साल पूर्व ही पंचायत स्तर पर बैठक कर सुलझा लिया गया था। रविवार को खेत में पानी पटाकर धान रोपनी के लिए ट्रैक्टर से खेत तैयार कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी प्रमेश्वरी यादव और अरुण यादव सहित दो दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधी आए और बिना पूछे ही गोली चला दिया। गोली लगने से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वही तीन को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां अशोक यादव की स्थिति गंभीर बताया जाता है जिससे डॉक्टर द्वारा हायर हॉस्पिटल रेफर कर दिया है । वहीं घटना की जानकारी के बाद भरगामा थाना पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here