पूर्णिया जीएमसीएच में कचड़ा फेकने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस हमले में दो अन्य घायल हैं। जिसका इलाज पूर्णिया जीएचसीएच में चल रहा हैं। मामला चौसा थाना क्षेत्र के कैलाबाड़ी की है। मृतक की पहचान चौसा थाना क्षेत्र के मोहमद लेहा बैठा के 55 वर्षीय पुत्र मोहमद इस्लाम और घायल अमजद आलम और मो कलीम के रूप में की गई हैं। घटना के संबंध में मृतक के परिजन मो अकबर ने बताया कि बुधवार सुबह में बच्चा झाडू मारकर घर के पास कचड़ा फेक रहा था। कचड़ा फेंकने के दौरान कचड़ा का कुछ धूल उड़कर मोहमद बाबर अली के पत्नी पर पड़ गया। धूल पड़ने पर पहले बच्चा के साथ मारपीट किया उसके बाद मो बाबर अली, मो इसराफिल और मो आजाद सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने मिलकर मेरे पापा मोहमद इस्लाम के साथ लोहा के रड से मारपीट कर बेहोश कर दिया।

इस दौरान छुड़ाने आएं अमजद आलम और मो कलीम के उपर भी हमला कर दिया। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को चिकित्सक ने पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। पूर्णिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान मोहमद इस्लाम की मौत हो गई। फिलहाल दो का उपचार पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा हैं। घटना के सूचना पर के हाट पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here