पूर्णिया। पूर्णिया इआरएसएस डायल 112 को बिहार के 38 जिलों में क्विक रेस्पॉन्स के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. पूर्णिया डायल 112 द्वारा माह दिसम्बर 23 में एक इवेंट को अटेंड करने में 7 मिनट 57 सेकेंड का समय लगा है, जो राज्य के औसत समय से काफी कम है.जबकि दूसरा स्थान बेगूसराय डायल 112 को मिला है.जनवरी से दिसंबर महीने तक आम जनता से प्राप्त कुल फोन कॉल्स 801 रहा.जबकि कार्रवाई की औसत रेस्पॉन्स समय 7 मिनट 57 सेकेंड रहा.एसपी आमिर जावेद ने बताया कि जल्द ही डायल 112 का विस्तार ग्रामीण क्षेत्र में भी किया जा रहा है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता के लिए 112 डायल करें  एवं 112 ऐप को डाउनलोड भी करें.उन्होंने बताया कि इआरएसएस पूर्णिया द्वारा, आमजनो को कम से कम समय में सेवा प्रदान करने कि कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि डायल 112 के गाड़ीयों द्वारा बीते दिनों सड़क दुर्धटना में कई लोगों का जान भी बचाई गई हैं. सड़क दुर्घटना की सूचना पर डायल 112 द्वारा कम से कम समय में त्वरित कार्रवाई की गई।

FacebookMastodonEmailShare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here